IPL 2024: किंग कोहली की डायरेक्ट हिट से शाहरुख खान रनआउट, गजब फील्डिंग देख हर कोई हैरान; देखें वीडियो

विराट कोहली ने की कमाल की फील्डिंग (Photo Courtesy: Twitter)
विराट कोहली ने की कमाल की फील्डिंग (Photo Courtesy: IPL)

Virat Kohli Bulls Eye Run out Shah Rukh Khan: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 147 रन ही बना सकी। मुकाबले में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने फील्डिंग में गजब की फुर्ती दिखाई। कोहली ने मैच में गुजरात के बल्लेबाज शाहरुख खान को रन आउट किया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पूरी घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 13वें ओवर में घटी। आरसीबी के लिए यह ओवर विजय कुमार कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद राहुल तेवतिया ने गेंद को डिफेंस किया। गेंद विराट कोहली की ओर गई हालांकि इस दौरान शाहरुख खान ने एक रन लेने की सोची। शाहरुख को क्रीज से बाहर आता देख राहुल तेवतिया ने तुरंत रन लेने से मना किया लेकिन जब तक शाहरुख खान क्रीज के अंदर पहुंच पाते तब तक विराट कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बॉल को नीचे झुककर कमाल का डायरेक्ट हिट लगाया और शाहरुख खान को पवेलियन की राह दिखाई।

विराट कोहली के इस कमाल की फील्डिंग देख हर कोई दंग रह गया। आरसीबी के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चौंके हुए अंदाज में विराट कोहली के साथ रन आउट का जश्न मनाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस को भी विराट कोहली द्वारा किए गए रन आउट का वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जमकर चल रहा है। वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 500 रन निकले हैं।

हालांकि विराट कोहली के इतने शानदार बल्लेबाजी के बाद भी आरसीबी की टीम के आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा है। आरसीबी ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई जबकि 7 मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now