Will Jacks on Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का समापन हो गया है। आईपीएल में इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दमपर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इन खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) के इंग्लिश युवा बल्लेबाज विल जैक्स का भी रहा। जैक्स ने आईपीएल में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। हालांकि वह प्लेऑफ से पहले नेशनल ड्यूटी के कारण वतन वापस लौट गए थे। अब हाल ही में विल जैक्स ने भारत और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह उनके जैसा बनना चाहते हैं।
विराट कोहली कॉपी करना चाहते हैं विल जैक्स
स्काई स्पोर्ट्स पर विराट कोहली की तारीफ करते हुए विल जैक्स ने कहा कि ‘सबसे पहले उनके ट्रेनिंग के प्रति रवैया। हर दिन बेहतर होने का दिन है। कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा करना कठिन है लेकिन उनके साथ यह बहुत स्पष्ट था। जिस तरह से वह खेलते हैं हर गेंद पर अपना 100 फीसदी देते हैं। जब मैंने रन चेज के दौरान उनके साथ बल्लेबाजी की तो यह सीखा कि यह सिर्फ गेंद दर गेंद की बात नहीं थी बल्कि आगे देखने की बात थी। वास्तव में वहां यह देखना था कि वह कहां प्लान बना सकते हैं और एक निश्चित समय पर जोखिम उठा सकते हैं।’
विराट कोहली को लेकर विल जैक्स ने आगे कहा कि ‘वह काफी लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं और मैं एक युवा खिलाड़ी के रूप में इसकी सराहना करता हूं। मैं जो अक्सर कठिन परिश्रम नहीं करना चाहता हूं लेकिन आप जब उन्हें ऐसा करते देखते हैं तो आप भी उन्हें कॉपी करना चाहते हैं।’
विल जैक्स की बातों से साफ है कि वह विराट कोहली के फिटनेस और उनकी बल्लेबाजी के बड़े फैन बन गए हैं। दरअसल, विल जैक्स का बल्ला आईपीएल जमकर बोला था। आरसीबी के लिए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा था।
विल जैक्स के शतक के बाद उनकी जमकर प्रशंसा की गई थी। क्रिकेट के कई दिग्गज उनके बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए थे। जैक्स ने आईपीएल 2024 में 8 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 230 रन बनाए।