इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) के खिलाफ होने वाली घरेलू सफेद गेंद श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ये टीम वनडे विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम भी होगी। वनडे टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी ने सबको चौंका दिया है तो वहीं, दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का नाम ना होना ये संकेत है कि वे भारत में होने वाली आगामी वनडे विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट (Luke Wright) ने पुष्टि की है कि आर्चर विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ी के रुप में भारत जाएंगे।
आर्चर लंबे समय से अपनी विभिन्न चोटों की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहें हैं। उन्हें सबसे हालिया चोट आईपीएल के 2023 सीजन के दौरान लगी थी, जहां उनकी कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें बीच सीजन में आईपीएल को छोड़ कर जाना पड़ा था। आर्चर आज भी इसी चोट को लेकर संघर्ष कर रहें हैं, और यहीं मुख्य वजह है कि उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।
मुझे नहीं लगता कि आर्चर विश्व कप के पहले भाग में टीम का हिस्सा बन पाएंगे - ल्यूक राइट
इंग्लैंड के पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने एक बयान में कहा है कि उन्हें कम ही उम्मीद है कि आर्चर विश्व कप के पहले भाग में टीम का हिस्सा बन पाएंगे। उन्होंंने साथ ही आर्चर पर किसी प्रकार के दबाव ना डालने की बात कही। राइट ने कहा,
दुखद तौर पर मुझे लगता है हम शुरू में उन्हें टीम में शामिल नहीं कर पाएंगे। जोफ्रा के लिए सबसे मुमकिन स्थिति वर्तमान में ये हो सकती है कि वे टूर्नामेंट के दूसरे भाग मे शामिल हों और यह सबसे अच्छा स्थिति है।
सबसे आखिरी चीज हमें यह करना है कि हम उनपर पर बड़ी समय सीमा नहीं लगाएं और उसे मजबूर करने की कोशिश न करें कि वह बिना पूरी तरह ठीक हुए खेलना शुरु कर दें। हमारी पहली और प्रमुख बात यह होगी कि हम उन्हें ठीक करें।
बता दें कि आर्चर विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा तब ही बन पाएंगे जब कोई खिलाड़ी चोटिल होगा या फिर आईसीसी के नियम के तहत 28 सितंबर तक इस टीम में कोई बदलाव घोषित ना की जाए।