''जिन लोगों ने गली क्रिकेट में कप्तानी नहीं की, वो अब विराट कोहली को सलाह दे रहें हैं''

Rahul
कामरान अकमल ने विराट कोहली की कप्तानी का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है
कामरान अकमल ने विराट कोहली की कप्तानी का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं और जो लोग उनकी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं उन्होंने अपनी गली क्रिकेट टीम की भी कप्तानी नहीं की होगी। अब वही लोग कोहली को कैसे कप्तानी करनी है, इसकी सलाह दे रहें हैं। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कामरान अकमल ने कोहली की कप्तानी की उपलब्धियां गिनवा कर आलोचना कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें - 'इंडिया-पाकिस्तान की सीरीज केवल सौरव गांगुली करवा सकते हैं', पाकिस्तान के दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

कामरान अकमल ने इस विषय पर संक्षिप्त में कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप 2019 खेला है। हालांकि टीम को हार मिली है, जिसमें उनका दोष नहीं है। भारतीय टीम उनकी कप्तानी में 5 साल तक टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 स्थान पर रही है। उनकी उपलब्धियां, देश के प्रति नेतृत्व और कप्तानी बेहतरीन रही है और उनकी कप्तानी पर संदेह नहीं किया जा सकता। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और जिस तरह से वह अपने आप को तैयार करते हैं, वह भी लाजवाब होता है।

यह भी पढ़ें - ''कप्तान विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतना बहुत जरुरी है''

कामरान अकमल ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं दे सकता कि यदि कोई नया कप्तान आता है, तो वो आपको आईसीसी टाइटल जितवा कर दे देगा। यह बस किस्मत की बात होती है। जिन लोगों को क्रिकेट का कुछ भी ज्ञान नहीं है, वह आसानी के साथ कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हैं। जिन लोगों ने गली क्रिकेट टीम में कप्तानी नहीं की वो भी आज कोहली को कप्तानी करने और टीम इंडिया को कप्तान चेंज करने की सलाह दे रहें हैं।

Quick Links