केन विलियमसन ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

केन विलियमसन ने विराट कोहली के साथ होने वाले खास मुकाबले पर कही बड़ी बात
केन विलियमसन ने विराट कोहली के साथ होने वाले खास मुकाबले पर कही बड़ी बात

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईसीसी (ICC) को दिए एक इंटरव्यू में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) को लेकर बड़ी बात कही है। विलियमसन आगामी होने वाले भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ फाइनल मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं, तो साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। केन विलियमसन ने भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ होने वाले विशेष भिड़ंत को लेकर भी अहम राय रखी है।

यह भी पढ़ें - भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने ओली रॉबिन्सन के निलंबित होने पर दिया बड़ा बयान

केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर अहम राय रखी और कहा कि हाँ यह बिलकुल नया और अलग किस्म का फाइनल होगा। टेस्ट फॉर्मेट में अधिक दिलचस्पी लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता हुई और हमने पिछले कुछ महीनों में देखा था कि प्रतियोगिता में बने रहने के लिए टीमों ने अथक प्रयास किया, जिससे हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हमारे सामने अब विश्व की नम्बर एक टीम है। हम उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हम जानते हैं भारतीय टीम कितनी मजबूत है और उनकी गहराई कितनी है। एक तटस्थल वेन्यू पर हम उनके खिलाफ खेलने के लिए बेहद ही उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें - भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने ओली रॉबिन्सन के निलंबित होने पर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया की गेंदबाजी के चर्चे पिछले कुछ सालों में हर कोई करता आ रहा है। केन विलियमसन ने भी भारत की गेंदबाजी को लेकर कहा कि हाँ, उनके पास बेहद ही शानदार गेंदबाजी आक्रमण है एक बेहतरीन टीम के पास एक बेहतरीन अटैक है। हमने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उनकी तेज और स्पिन गेंदबाजी देखी थी। इसलिए एक बेहतरीन टीम के साथ मुकाबले को लेकर हम काफी उत्तेजित हैं। विराट कोहली के साथ होने वाले एक स्पेशल मुकाबले को लेकर भी विलियमसन ने कहा कि हमने कई सालों से एक दूसरे के खिलाफ अलग-अलग टूर्नामेंट व स्तर पर क्रिकेट खेला है और हम एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं, तो कोहली के खिलाफ मैदान पर उतरना, टॉस के लिए जाना और फाइनल मुकाबला खेलना बेहद ही शानदार होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now