भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने ओली रॉबिन्सन के निलंबित होने पर दिया बड़ा बयान

Rahul
England v New Zealand: Day 2 - First Test LV= Insurance Test Series
England v New Zealand: Day 2 - First Test LV= Insurance Test Series

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Board) के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) पर न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ डेब्यू करने वाले ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन लगा दिया है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है। हाल ही में अपना पहला ही मैच खेलने उतरे ओली रॉबिन्सन के लिए मुश्किल तब खड़ी हुई, जब उनके 8 साल पुराने ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसमें नस्लवादी और सेक्सिस्ट कमेंट थे। इस विवाद को लेकर क्रिकेट जगत से उनके प्रति नकारात्मक राय रखी जा रही है, तो कुछ खिलाड़ियों ने खेद मनाते हुए उनको सपोर्ट भी किया है। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपनी अहम राय रखी है और ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया जनरेशन को बड़ी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें - भारतीय खिलाड़ी ने संजय मांजरेकर के विवादस्पद बयान पर कही बड़ी बात, अश्विन का किया बचाव

रविचंद्रन अश्विन ने इस विवाद को लेकर कहा कि मैं समझ सकता हूँ कि ओली रॉबिन्सन ने जो 8 साल पहले ट्वीट किये उसको लेकर को लेकर बहुत से नेगेटिव कमेन्ट किये जा रहे हैं लेकिन मुझे उनके टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद उन्हें निलंबित किए जाने के लिए वास्तव में खेद है। यह निलंबन इस बात का एक मजबूत संकेत है कि इस सोशल मीडिया जनरेशन का भविष्य आगे क्या है। साफतौर पर अश्विन ने भी युवा खिलाड़ियों और आजकल सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे खिलाड़ियों को बताया है कि हमें किस प्रकार से सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए।

हालांकि, ओली रॉबिन्सन ने आठ साल पुराने ट्वीट्स के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि एक टीनेजर के तौर पर उनसे गलती हो गई थी। अपने पुराने ट्वीट को लेकर रॉबिन्सन ने कहा कि करियर के अब तक के सबसे बड़े दिन पर आठ साल पहले मेरे द्वारा पोस्ट किए गए नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट्स से मैं शर्मिंदा हूं, जो आज सार्वजनिक हो गए हैं। ओली रॉबिन्सन ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए और बल्ले से भी पहली पारी में 42 रन बनाकर अपना अहम योगदान दिया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़