"पाकिस्‍तान की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में पूरे विश्‍वास के साथ आई है", न्यूजीलैंड के कप्तान का बड़ा बयान

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket team) टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में पूरे विश्‍वास के साथ आई है और बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली टीम ने रविवार को दर्शाया कि वह टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक क्‍यों हैं।

Ad

शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को भारत पर 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई। विलियमसन ने मंगलवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वो शानदार प्रदर्शन था। मेरे ख्‍याल से पाकिस्‍तान की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में पूरे विश्‍वास के साथ आई है। पाकिस्‍तान ने सबसे ज्‍यादा इन स्थितियों में खेला है। रविवार को उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शाया कि क्‍यों प्रतियोगिता में खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।'

यह पहला मौका था जब भारत टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हारा। वैसे, यह यह पहली बार था जब पाकिस्‍तान ने विश्‍व कप में भारत को हराया। पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला मंगलवार को होगा। विलियमसन ने मैच में मजबूत पाकिस्‍तान का सामना करने पर चिंता जताई।

विलियमसन ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि पाकिस्‍तान फिर मजबूती के साथ मैदान संभालेगा हम अपना पूरा ध्‍यान अपने खेलने के तरीके पर लगाएंगे और परिस्थितियों से सामंजस्‍य बैठाने की कोशिश करेंगे। मेरे ख्‍याल से हमने पूरे टूर्नामेंट में देखा कि तीन अलग स्‍थानों पर स्थितियां अलग हैं तो यह हमारे लिए महत्‍वपूर्ण पहलु होगा।'

पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से संबंध अच्‍छे: विलियमसन

न्‍यूजीलैंड ने हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्‍तान का दौरा रद्द किया था। 2003 के बाद न्‍यूजीलैंड को पाकिस्‍तान में पहला मुकाबला खेलना था।

इस बारे में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, 'तब बहुत निराशाजनक स्थिति थी। मुझे पता था कि टीम इस मौके पर ध्‍यान दे रही है और पाकिस्‍तान में खेलना चाह रही है और यह वाकई शर्मनाक रहा कि सीरीज आगे नहीं बढ़ पाई।'

विलियमसन ने आगे कहा, 'यह कहते हुए मुझे लगता है कि हमारा ध्‍यान अभी टी20 वर्ल्‍ड कप पर है और पाकिस्‍तान इस समय अपने क्रिकेट को लेकर काफी अच्‍छा महसूस कर रहा होगा।'

उन्‍होंने कहा, 'मगर दोनों टीमों के बीच संबंध बहुत अच्‍छे हैं। सालों में खिलाड़‍ियों ने आपस में काफी क्रिकेट खेली है और साथ में भी काफी खेला है। मुझे विश्‍वास है कि हम सही भावना के साथ क्रिकेट खेलेंगे। मगर मुझे कोई शक नहीं कि यूएई में पाकिस्‍तान को ज्‍यादा समर्थन मिलेगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications