Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती देने उतरी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद के इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद टीम की मालिकन काव्या मारन भी फैंस की तरह निराश दिखाई दीं।
टीम की हार के बाद काव्या मारन का टुटा दिल
हैदराबाद द्वारा मिले इस आसान लक्ष्य को केकेआर की टीम ने महज 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अपनी टीम की इस शर्मनाक हार को देखने के बाद काव्या मारन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाईं और वो रोते हुए भी नजर आईं।
आप भी देखें यह वीडियो :
हालाँकि, इस दौरान वह रोते हुए भी टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम द्वारा किये उम्दा प्रदर्शन की तालियां बजाते हुए तारीफ करती नजर आईं। काव्या को इस तरह से इमोशनल देखकर फैंस के भी रिएक्शंस सामने आये हैं।
(काव्या मारन ने चैंपियन केकेआर की सराहना की।)
(प्रिय, केकेआर रुला दिया ना काव्या मारन जी को। कमिंस को चुप करवाना था, इनको रुला नहीं था यार।)
गौरलतब हो कि फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे सभी बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा।
वहीं, केकेआर की ओर आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 2.3 ओवरों एक स्पेल में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 2-2 विकेट हासिल किये।
टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52* रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। केकेआर का यह आईपीएल में तीसरा टाइटल है। इससे पहले उसने अपने दोनों टाइटल गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते थे। मौजूदा समय में गंभीर केकेआर की टीम के मेंटर हैं और उनके मार्गदर्शन में केकेआर फिर चैंपियन बनी।