Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद की टक्कर हो रही है। चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालाँकि, पैट कमिंस का ये फैसला पूरी टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए एसआरएच की टीम 18.3 ओवरों में 113 रन पर ढेर हो गई।
फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। केकेआर के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाजों पर दबाव बना लिया और विकेट चटकाने के साथ-साथ रन भी रोके। अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन जैसे सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। कोई भी बल्लेबाज टिककर लम्बी पारी नहीं खेल पाया। यही वजह रही कि हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में पहली पारी में सबसे छोटा टोटल बनाने वाली टीम भी बन गई है।
वहीं, केकेआर की ओर आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 2.3 ओवरों एक स्पेल में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 2-2 विकेट हासिल किये।
सनराइजर्स हैदराबाद की इस फ्लॉप बल्लेबाजी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। फैंस मजेदार मीम्स शेयर करके एसआरएच के मजे ले रहे हैं।
SRH की फ्लॉप बल्लेबाजी पर आये टॉप 10 मीम्स पर एक नजर:
(फाइनल में केकेआर के खिलाफ एसआरएच के बल्लेबाज।)
(काव्या मारन ने पैट कमिंस पर ₹20.50 करोड़ खर्च किये, बस इसलिए ताकी आईपीएल फाइनल में वो SRH को 113 रन बनाते देख सकें।)
गौरतलब हो कि आईपीएल के लीग स्टेज से फाइनल तक पहुंचने तक हैदराबाद टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने जिस तरह का इंटेंट दिखाया था, उससे हर कोई हैरान था।
हालाँकि, फाइनल में टीम ने अपनी शर्मनाक बल्लेबाजी से फैंस को काफी निराश किया है। हैदराबाद के इस मुकाबले को जीतने के चांस काफी कम हैं। वहीं, केकेआर अपनी गेंदबाजी से काफी खुश है। उसकी कोशिश अब इस टारगेट को हासिल करके अपनी दूसरी तीसरी ट्रॉफी जीतने की है।