मयंक अग्रवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

जहां भारतीय सीमित ओवर की टीम श्रीलंका में खेलने में व्‍यस्‍त हैं, वहीं भारतीय टेस्‍ट टीम इंग्‍लैंड में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट 4 अगस्‍त को शुरू होगा।

भारतीय बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस चुनौतीपूर्ण सीरीज से पहले भारतीय टीम की तैयारियों के बारे में बातचीत की है। अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़‍ियों के साथ दोबारा जुड़ने पर अच्‍छा महसूस हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि एक सेशन था, जहां सभी खिलाड़ी एकसाथ खेले। 30 साल के मयंक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स चीजों को आसान रखना चाहते हैं।

मयंक अग्रवाल ने कहा कि असल मैदान पर खेलने से अच्‍छी भावना आती है क्‍योंकि क्रिकेटर्स को परिस्थितियां महसूस हो। उन्‍होंने कहा, 'दोबारा एकजुट होकर डरहम क्रिकेट ग्राउंड पर आना शानदार रहा। यह भारी सत्र नहीं था, लेकिन ऐसा सत्र था, जहां हम सभी एकसाथ, समूह में थे और सभी ने एकसाथ खेला। हम चीजों को आसान रखना चाहते हैं। ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलना और ओपन नेट्स शानदार होता है।'

मयंक अग्रवाल ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए वीडियो में आगे कहा, 'असल ग्राउंड पर खेलकर अच्‍छा महसूस होता है ताकि आपको विकेट, परिस्थिति और सभी चीजों का असली एहसास मिलता है। यह थोड़ा सा उठा हुआ है, लेकिन प्रमुख सत्र हमें उपलब्‍ध मैदान में हुआ, जो कि शानदार रहा।'

भारतीय टीम खेलेगी अभ्‍यास मैच

भारतीय टीम 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगी। इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा कि फर्स्‍ट क्‍लास काउंटी से खिलाड़‍ियों की उपलब्‍धता के बारे में बातचीत करने के बाद भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम का चयन किया गया है।

ईसीबी ने बयान में कहा, 'टीम का चयन फर्स्‍ट क्‍लास काउंटी से खिलाड़‍ियों की उपलब्‍धता की जानकारी हासिल करने के बाद किया गया। देश की उच्‍च प्रतिभाओं को मौका देने की कोशिश की गई है ताकि वह आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनलिस्‍ट के खिलाफ अपना परीक्षण कर सकें।'

Quick Links