Gautam Gambhir trolled for siraj batting promotion: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। रविंद्र जडेजा एक छोर पर काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से भी किसी के साथ की जरूरत थी। भारत ने जब नितीश रेड्डी के रूप में अपना सातवां विकेट गंवाया तो मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। आमतौर पर सिराज नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं।
हालांकि, इस मैच में उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। टीम मैनेजमेंट के इस निर्णय पर भारतीय फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और खास तौर से हेड कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है। सिराज को पहले भेजने का फैसला भारत के अधिक काम नहीं आ सका क्योंकि वह 11 गेंद का सामना करने के बाद एक रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस ने किस तरह गंभीर और रोहित के ऊपर अपना गुस्सा निकाला है।
"अगर किसी और चीज के लिए नहीं तो कम से कम बुमराह और आकाशदीप से पहले सिराज को बल्लेबाजी के लिए भेजने पर ही रोहित और गंभीर को निलंबित कर दिया जाना चाहिए।"
"बुमराह और आकाश से पहले सिराज का आना टीम मैनेजमेंट का चौंकाने वाला फैसला नहीं है। गंभीर ने और कितने घटिया फैसले अपने पास बचाकर रखे हैं? पहले से चिंताजनक स्थिति और भी चिंता वाली हो गई है।"
"बुमराह और आकाश दीप से पहले सिराज कैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं? गंभीर और उनकी रणनीतियां पागल करने वाली हैं।"
"वानखेड़े पर सिराज को ही गंभीर ने नाइटवॉचमैन भी बनाया था। रणनीतियों पर इस टीम में कितनी गिरावट आई है।"
"हाहाहा, नौवें नंबर पर सिराज। किसी भी दिन बुमराह और सिराज दोनों से ही आकाशदीप बेहतर है। गंभीर मास्टरस्ट्रोक।"
"सर विव सिराज को उनका हक मिल ही गया। बुमराह और आकाशदीप से पहले उन्हें प्रमोशन मिला।"
"बुमराह और आकाशदीप से पहले सिराज के आने का केवल एक लॉजिक है कि टीम मैनेजमेंट ने सर रिचर्ड्स मीम को काफी गंभीरता से ले लिया है।"