न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 फरवरी से शुरू होना है लेकिन पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को एकतरफा हार मिली थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी नई और ताबड़तोड़ अप्रोच से मेजबान टीम को चारो खाने चित कर दिया। पहले टेस्ट मैच मिली हार पर मेजबान टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बताया है कि उनकी टीम को पिछले मुकाबले किस प्रकार हार मिली और कहाँ उनसे बड़ी चूक हुई है।
आगामी वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए पहले मैच में मिली हार पर डेरिल मिचेल ने कहा कि, 'अगर आपने उस टेस्ट मैच की तीसरी पारी पर गौर किया, तो मुझे लगता है कि हमने उनके छह विकेट 230-240 पर गिरा दिए थे। अगर हमने उस दौरान कुछ जल्दी विकेट लिए होते, तो मैच बहुत अलग हो सकता था। अब हम कुछ छोटे-छोटे क्षणों को याद कर रहे हैं, जो निराशाजनक थे। लेकिन हम यह भी जानते हैं कि यही टेस्ट क्रिकेट है और यह हमेशा आपके हिसाब से नहीं चलेगा। यह कभी-कभी एक कठिन खेल हो सकता है। लेकिन हम यह भी जानते हैं कि हम अच्छे प्रदर्शन से दूर नहीं है।'
इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पारी को 60 ओवर से पहले ही घोषित कर दिया था। हालांकि कीवी टीम ने पलटवार किया और पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर के पास पहुंचे लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर इंग्लैंड की तूफानी पारी देखने को मिली, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम 400 के करीब लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर गई। न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 126 रन बनाये और मैच को 267 रनों से गँवा दिया। डेरिल मिचेल ने इस मैच की पहली पारी में शून्य तो दूसरी पारी में जुझारू नाबाद अर्धशतक (57 रन) लगाया।