न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ब्लैककैप्स (Blackcaps) ने 18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में इस्तेमाल होने वाली गेंद की फोटो शेयर की है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और कीवी टीम के बीच साउथैम्प्टन में यह ऐतिहासिक मुकाबला खेला जायेगा। आईसीसी ने पिछले महीने इस मैच की प्लेयिंग कंडीशन का ऐलान किया था। साथ ही मैच में इस्तेमाल होने वाली गेंद से भी पर्दा भी उठाया था। इस फाइनल मुकाबले में ड्यूक्स की ग्रेड 1 वाली गेंदों का इस्तेमाल किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया रचेगी टेस्ट क्रिकेट में इतिहास, 89 साल बाद होगा ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज
न्यूज़ीलैंड टीम के ट्विटर हैंडल पर इस बॉल की फोटो शेयर की गई जो काफी शानदार नजर आ रही है। इस लाल चेरी गेंद पर 'ICC WTC Final 2021 India vs New Zealand' लिखा हुआ है। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लोगो भी छपा हुआ है। ब्लैककैप्स ने गेंद के साथ-साथ अपने खिलाड़ियों के फोटोज भी शेयर किये, जिसमें कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) नजर आये। एक फोटो में कई खिलाड़ियों की मैच की जर्सी भी ड्रेसिंग रूम में टंगी हुई नजर आई।
WTC फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के 15-15 खिलाड़ी इस प्रकार:
WTC फाइनल मैच के लिए भारत और न्यूज़ीलैंड ने अपने-अपने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर रखा है, तो कई हैरान करने वाले चयन भी किये गए हैं।
भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और उमेश यादव।
न्यूज़ीलैंड - टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, विल यंग, बीजी वॉटलिंग (विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइले जैमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी।
यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही बड़ी बात