Fans React on Shreyas Iyer poor batting performance Aganist MI: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से हो रही है। इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर निर्धारित 16 ओवरों में का 157/7 स्कोर खड़ा किया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रहा और वो सिर्फ 7 रन बना पाए।
फिल साल्ट और सुनील नरेन के जल्दी आउट होने के बाद केकेआर के फैंस को अपने कप्तान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार निराश किया। अंशुल कम्बोज ने अय्यर को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।
अय्यर ने मौजूदा सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में 31.89 की औसत से 287 रन बनाये हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। एमआई के विरुद्ध अपने खराब प्रदर्शन की वजह से अय्यर फैंस के निशाने पर आ गए हैं और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(केकेआर वालों बुरा ना मानो तो एक बात बोलूं ये सबसे घटिया खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर।)
(श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी फॉर्म वास्तव में एक बड़ी चिंता का विषय है। अब तक ऐसा महसूस नहीं हुआ है, लेकिन अब प्लेऑफ़ में यह केकेआर को नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर उस दिन जब साल्ट और नरेन बल्ले से विफल हो जाते हैं। यह निश्चित है कि श्रेयस कुछ अच्छी पारियों के बावजूद बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।)
(श्रेयस अय्यर के फॉर्म के साथ क्वालिटी भी ख़त्म हो रही है।)
(श्रेयस अय्यर क्या कर रहे हैं यार। वह फिर से बल्ले से असफल क्यों हो गए।)
(श्रेयस अय्यर सबसे अधिक ओवररेटेड भारतीय क्रिकेटर हैं।)
(कहने के लिए क्षमा करें लेकिन श्रेयस अय्यर केकेआर की प्लेइंग 11 की कमजोर कड़ी हैं। वह अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी की नाकामी टीम के प्रदर्शन पर भारी पड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।)
(रमनदीप सिंह इस ओवररेटेड श्रेयस अय्यर से कहीं बेहतर टी20 बल्लेबाज हैं।)
(भाई श्रेयस अय्यर बस आप कह दो कि आप केकेआर की ओर से नहीं खेलना चाहते। कोई तुम्हें मजबूर नहीं कर रहा है। अगले साल अपने खुद को रिलीज़ कर लो।)