इंग्लैंड (England) के खिलाफ पाकिस्तान टीम (Pakistan) को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो मैचों में लगातार हार मिली है। 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने रावलपिंडी और मुल्तान में टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ कड़ा मुकाबला दिखाती पाकिस्तान टीम को अंत में 26 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस निराशाजनक हार को लेकर मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अहम प्रतिक्रिया मैच के खत्म होने के बाद दी है।
पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट मैच के चौथे दिन 157 रनों की जरूरत थी और उनके 6 विकेट हाथ में थे लेकिन टीम 328 रनों पर ऑल आउट हो गई। लगातार दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बाबर आजम ने अहम बयान दिया और कहा कि, 'पहली पारी में हम उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। हमारी टीम से कुछ सॉफ्ट डिसमिसल देखने को मिले लेकिन हमने दूसरी पारी में गेंद और बल्ले से वापसी की थी जोकि काफी नहीं था। कुछ अच्छी साझेदारियां हुई लेकिन अंत में हम एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।'
पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे अबरार अहमद के लिए कप्तान बाबर आजम ने प्रशंसा करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि, 'उनके लिए यह ड्रीम स्टार्ट जैसी शुरुआत थी और उन्होंने परिस्थितियों का बखूबी से इस्तेमाल किया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की जो उनके और टीम के लिए अच्छा रहा था। अब हमें कराची टेस्ट का इंतजार है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।' मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम का बल्ला शांत दिखा पहली पारी में तेज रन बनाने के चक्कर में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए और 75 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही दूसरी पारी में कप्तान सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।