कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Rahul
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England) ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 26 रनों की रोमांचक जीत हासिल की है। रावलपिंडी ने पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी मेहमान टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मुल्तान टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को 157 रनों की जरूरत थी और हाथ में 6 विकेट बची हुई थी। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 328 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मैच 26 रनों से अपनी मुट्ठी में किया। इस बेहतरीन जीत के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा बयान दिया है।

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने पिछले कुछ महीनों में दमदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान टीम को उन्हीं के घर में दो बार लगातार पटखनी दी। टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद बेन स्टोक्स ने मैच जीतने के बाद कहा कि, 'जाहिर तौर पर दोनों मैच अलग-अलग परिस्थितियों में खेले गए लेकिन दोनों मैचों का हिस्सा बनना शानदार रहा। हमारी नजर मैच की पिच पर थी और धीमी गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल था, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, पिच की दरारें खुल गई और हमारे तेज गेंदबाजों ने मैच में वापसी की।'

बेन स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी न करने के फैसले और टीम के गेंदबाजों को लेकर आगे कहा कि, 'जिस तरह से जेम्स एंडरसन और रॉबिन्सन ने श्रृंखला में गेंदबाजी की और हमारे स्पिनरों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया तो मुझे गेंदबाजी करने की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ी। पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार का शानदार डेब्यू रहा और उन्हें बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने 7 विकेट लिए लेकिन हम फिर भी उनके खिलाफ रन बना रहे थे। मैं बस चारों ओर देखता हूं और अपने टीम में गेंदबाजी विकल्पों को परखते हुएं सोचता हूँ कि मुझे विकेट लेने का सबसे अच्छा मौका कौन सा गेंदबाज दे सकता है।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment