पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK v ENG) के बीच हुए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने मुकाबले चौथे दिन 26 रनों की रोमांचक जीत हासिल की। इंग्लैंड (England) द्वारा मिले 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाया लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।
दूसरी तरफ इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को इस मैच के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का अवार्ड दिया गया। मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 9 रनों पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार 108 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद हैरी ब्रूक ने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मैंने पहली पारी में अपनी गलती से सीखने की कोशिश की। मैं स्पिनरों पर दबाव बनाना चाहता था और यह रणनीति काम कर गई। हम मैच में आने से पहले जानते थे कि यह एक टर्नर विकेट होने वाला है। क्योंकि मैच से पहले मेजबान टीम ने इसके लिए कहा था और ड्रेसिंग रूम में भी काफी बातें हो रही थीं, तो इसलिए ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ। हम पिच पर गए और अपने तरीके का क्रिकेट खेला और ख़ुशी हुई कि हमें नतीजा मिला।'
हैरी ब्रूक ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने तूफानी 153 रन बनाये तो दूसरी पारी में 87 रनों की अहम पारी खेली। इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाये और उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का रहा। मुल्तान टेस्ट मैच की पहली पारी में वह जल्दी आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में फिर से शतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 108 रनों की पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का भी लगाया।