कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ घरेलू मैदानों पर लगातार दो टेस्ट मुकाबलों में हार मिली है। रावलपिंडी में हुए पहले मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार मिली, तो आज खत्म हुए मुल्तान टेस्ट में मेजबान टीम को 26 रनों की पराजय मिली है। इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आये और उन्होंने आगामी कराची टेस्ट में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। लेकिन उन्होंने इस टेस्ट मैच में अंपायर द्वारा दिए गए एक विवादास्पद फैसले पर अपनी राय दी है।
दरअसल, मैच का महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब मार्क वुड की गेंद पर सऊद शकील विकेट के पीछे ऑली पोप को कैच थमा बैठे। हालांकि यह कैच अच्छे से लिया गया था या नहीं इसका फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और टीवी अंपायर ने अपने फैसले में सऊद शकील को आउट करार दिया। लेकिन इसके बाद सभी दर्शक और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी हक्का-बक्का रह गए। क्योंकि सभी को गेंद धरती पर लगती हुई दिखाई दी, जबकि अंपायर का फैसला विपरीत था। इसी विवादास्पद फैसले पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से उनकी प्रतिक्रिया ली गई, जिसपर उन्होंने हैरान करने वाली बात कही।
बाबर आजम ने इस विवादास्पद कैच पर कहा कि, "शकील के विकेट का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा था। हमें ऐसा लग रहा था जैसे गेंद जमीन को छू गई हो। एक पेशेवर के तौर पर आपको अंपायर के फैसले का सम्मान करना होता है, लेकिन हमें लगा कि गेंद ग्राउंड पर लग गई है।" शकील का आउट होना मैच के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आया, जब चौथे दिन का लंच करीब था और पाकिस्तान अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत का पीछा करने के लिए अच्छी स्थिति में था। पाकिस्तान को जीत के लिए और 64 रनों की आवश्यकता थी और सऊद शकील भी अपने शतक से छह रन दूर थे और उसी समय उनका विकेट गिरा गया था।