Pakistan Team Practice Video: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से होना है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम जमकर तैयारियां कर रही है। शुरुआती मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के मैदान पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में जमकर किए गए अभ्यास का वीडियो सामने आया है।
पाकिस्तान टीम ने जमकर किया अभ्यास
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के नए कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में अभ्यास सत्र में भाग लेते हुए नजर आ रही है। वीडियो में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम सभी खिलाड़ियों को हर्डल में क्वालिटी प्रैक्टिस करने की बात कह रहे हैं। बाबर ने कहा कि ‘अप्लाई हमें उन चीजों को अप्लाई करना है। जितना भी वक्त हो हमें क्वालिटी प्रैक्टिस करनी है। हमें मैच में किस तरह खेलना है। किस तरह गेंदबाजी करनी है, किस तरह बल्लेबाजी करनी है और किस तरह फील्डिंग करनी है। हमारा फोकस सिर्फ इस पर होना चाहिए।’
पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, शादाब खान समेत पूरी टीम मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। टीम के प्रैक्टिस का यह वीडिये फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में कमाल का खेल दिखाएगी और सीरीज को अपने नाम करने के लिए पूरा दमखम लगाएगी।
आपको बता दें कि बाबर आजम को हाल ही में दोबारा से पाकिस्तान टीम की वनडे और टी20 की कप्तानी दी गई है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था। बाबर आजम की जगह शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था।
हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में मिली हार के बाद शाहीन अफरीदी से कप्तानी वापस ले ली गई और दोबारा से बाबर आजम को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। बाबर के दोबारा कप्तान बनने के बाद फैंस काफी खुश हैं। सभी को पूरी उम्मीद है कि बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करेगी।