PAK v NZ : पाकिस्तान ने लिया अंत में रोमांचक फैसला, कराची टेस्ट आखिरी सेशन में हुआ ड्रॉ

Photo Courtesy: AFP/ESPNcricinfo
Photo Courtesy: AFP/ESPNcricinfo

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK v NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अचानक से पारी घोषित कर दी और मुकाबले में रोमांच बढ़ा दिया। पांचवें दिन के तीसरे सेशन के आखिरी 15 ओवर में पाकिस्तान ने कीवी टीम के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने तेज खेलने का प्रयास किया लेकिन अँधेरा ज्यादा होने की वजह से अंपायरों ने मैच को ड्रॉ के नतीजे पर छोड़ दिया।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 438 रन बनाये, जिसमें कप्तान बाबर आजम और आगाह सलमान ने शतकीय पारी खेली। इसके बाद इस विशाल स्कोर को न्यूज़ीलैंड टीम ने आसानी से पार किया और 174 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। कीवी टीम ने पूर्व कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत 612 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत सधी हुई की। एक समय पर पाकिस्तान ने 206 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए और उस समय कुल बढ़त 32 रनों की थी लेकिन सौद शकील और मोहम्मद वसीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

पाकिस्तान के बल्लेबाज सौद शकील और मोहम्मद वसीम जूनियर ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी की, जिसकी बदौलत कप्तान बाबर आजम ने आखिरी पलों में पारी को घोषित किया और मैच में रोमांच बढ़ा दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद ने पहले ही ओवर में पहला विकेट हासिल किया लेकिन उसके बाद लैथम और कॉनवे ने 6.3 ओवर में 57 रनों की तूफानी शुरुआत की। लेकिन दिन की रौशनी जाने के बाद अंपायरों ने इस मैच को ड्रॉ पर छोड़ने का निर्णय लिया।

केन विलियमसन को उनकी 200 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच कराची के इसी मैदान पर 2 जनवरी से खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now