हारिस रऊफ के बचाव में उतरा 'भारत देश का दामाद', बताया कैसे होनी चाहिए खिलाड़ियों की आलोचना

Photo Courtesy : Aijaz Rahi/AP
Photo Courtesy : Aijaz Rahi/AP

Hasan Ali Supports Haris Rauf on Viral Fight Video : पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप में औसतन ही प्रदर्शन किया। इस खराब प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ियों की आलोचना जमकर हो रही है लेकिन ऐसे में हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक दर्शक के साथ उलझते नजर आये। उनका यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि उन्हें खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी है। हालांकि उनके समर्थन में कई खिलाड़ियों ने अपनी आवाज भी उठाई है और इस मामले में तेज गेंदबाज हसन अली सबसे आगे रहे।

हारिस रऊफ के सपोर्ट में हसन अली ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में वैष्णो देवी अटैक पर इन्स्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी और भारतीय दर्शकों के प्रति अपना सपोर्ट पाया था। बता दें कि हसन अली भारत देश के दामाद है और वह हर एक मुद्दे पर सरहदों से पार जाकर अपनी सोच रखते है। ऐसे म उन्होंने अपनी साथ खिलाड़ी को लेकर भी ट्वीट किया और लिखा कि,

मैंने हैरी (हारिस रऊफ) के बारे में ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो देखा है और मैं अपने सभी प्रिय क्रिकेट प्रशंसकों से यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि आलोचना आहत किए बिना रचनात्मक हो सकती है। बहस को सम्मानजनक रखना चाहिए और खिलाड़ियों के परिवारों का ध्यान भी रखना चाहिए। आइए खेल के प्रति प्रेम, शांति और सम्मान को बढ़ावा दें। हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़े और आप सभी को प्यार।

हारिस रऊफ ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया अपना बयान

हारिस रऊफ ने अब यह साफ कर दिया है कि उन्हें पाकिस्तान दर्शक पर गुस्सा क्यों आया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये बताया है कि, 'मैंने फैसला किया था कि मैं इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर नहीं लाऊंगा लेकिन अब वीडियो बाहर आ गया है। तो मुझे लगा कि अब इसपर बातचीत करनी चाहिए। सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में हम सभी के फीडबैक लेने के लिए बिलकुल तैयार हैं। फैंस को हक है हमें सपोर्ट करने का और हमारी आलोचना करने का। फिर भी जब बात मेरे परिवार या मेरे माता-पिता पर आएगी तो मैं एक्शन लेने से हिचकिचाऊंगा नहीं। यह जरुरी है कि आप लोगों और उनके परिवार के प्रति रिस्पेक्ट दिखाए भले ही वह कोई भी कार्य करते हो।' बता दें कि हारिस रऊफ के बयान के बाद पाकिस्तानी फैन्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications