PCB on Shaheen Shah Afridi: टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में बवाल जारी है। दरअसल, 25 मई को खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उप-कप्तानी का जिम्मा ऑफर किया था। जिसे शाहीन ने ठुकरा दिया है। अब पीसीबी ने इन बातों का खंडन किया और बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने हाल ही में क्रिकबज से बात करते हुए शाहीन अफरीदी उप-कप्तानी मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में उप-कप्तानी के मुद्दे पर चर्चा हुई थी लेकिन इस बात पर सहमति बनी कि टीम में उप-कप्तान की सिफारिश करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए, किसी भी खिलाड़ी को उप-कप्तानी की पेशकश नहीं की गई है। यह दस्तावेज में दर्ज है और यह मीटिंग का हिस्सा है।’
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था और बाबर आजम को कप्तानी से हटाकर शाहीन अफरीदी को टीम का टी20 कप्तान बनाया गया था। हालांकि शाहीन न्यूजीलैंड के दौरे पर सिर्फ एक टी20 सीरीज के दौरान ही कप्तानी संभालते नजर आए। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम को मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।
शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाने के बाद एक बार फिर बाबर आजम को पाकिस्तान टीम की कमान दे दी गई। बाबर आजम के दोबारा कप्तान बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान टीम में फूट की चर्चा हो रही है लेकिन पीसीबी और टीम के अन्य खिलाड़ी हमेशा से इन बातों का खंडन करते आए हैं।
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं। मौजूदा समय में वह दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। शाहीन पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते हैं। शाहीन का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी पाकिस्तान टीम में किया गया है। वह वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से कहर बरपा टीम के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप में शाहीन का तेज गेंदबाजी आक्रमण में हारिस राउफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाज साथ निभाते हुए नजर आएंगे।