एक ही बाइक पर सवार थे केन विलिमसन और डेविड वॉर्नर, स्‍टार क्रिकेटर ने किया मजेदार कमेंट

केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर
केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक फैन द्वारा बनाया मजेदार फोटो शेयर किया है, जिसमें वो और केन विलियमसन एकसाथ बाइक पर सवार हैं। यह फोटो किसी फिल्‍म से लिया गया है, लेकिन इसमें चेहरे दोनों क्रिकेटरों से बदल दिए गए हैं।

Ad

चूक‍ि फोटो में नजर आ रहा है कि केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर बिना हेलमेट बाइक पर सवार हैं तो स्‍टार लेग स्पिनर राशिद खान ने दोनों को ड्राइविंग करते हुए सुरक्षा उपाय की याद दिलाई। उन्‍होंने डेविड वॉर्नर के पोस्‍ट पर कमेंट किया है।

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर मजेदार फोटो पोस्‍ट करके कैप्‍शन लिखा, 'इस फोटो ने मुझे खूब हंसाया। हमारे शानदार समर्थक हैं। आपके फोटो और वीडियो भेजने के लिए धन्‍यवाद। बहुत सारा प्‍यार।'

इस पर राशिद खान ने जवाब दिया, 'हेलमेट गाइज।'

Ad

केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर और राशिद खान तीनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम को पहले सात मैचों में केवल जीत मिली। वॉर्नर ने एसआरएच के कप्‍तान के रूप में सीजन की शुरूआत की थी, लेकिन बीच सीजन में उन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया और केन विलियमसन को नया कप्‍तान बनाया।

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान से उम्‍मीद है कि वह टीम का भाग्‍य बदलें। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण सितंबर-अक्‍टूबर में यूएई में आयोजित होगा।

यह सोचने से ज्‍यादा भारी है: केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का ख़िताब जीतने के बाद टेस्ट मेस को उठाने का अनुभव शेयर किया है। केन विलियमसन से आईसीसी टेस्ट मेस को उठाने को लेकर उनसे उनकी भावनाएं पूछी गई। उन्होंने जवाब में कहा कि मैं कहना चाहता हूँ हमने इसे उस दिन से पहले कभी नहीं उठाया था, तो वह एक अलग तरह की भावना थी। हमें नहीं मालूम था की वो असली टेस्ट मेस है, जब तक हमें उसे हाथ में नहीं लिया था। केन विलियमसन के अनुसार आईसीसी टेस्ट मेस काफी भारी है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications