ICC Rankings Update: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी दमदार रही है। एक साल से अधिक का समय मैदान से बाहर बिताने वाले पंत ने वापसी करते ही ऐसा प्रदर्शन किया है कि लगता ही नहीं कि वह इतने समय तक बाहर थे। पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में 20 रन बनाकर भी भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे पंत ने दूसरी पारी में 99 रनों की जोरदार पारी खेली थी। पंत दुर्भाग्य से अपना शतक चूक गए थे, लेकिन अब उन्हें इसका पूरा फायदा मिला है।
ICC रैंकिंग में कोहली से आगे निकले पंत
ICC द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में पंत भारत के दूसरे सबसे अच्छी रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल कर लिया है। बेंगलुरु टेस्ट के बाद रैंकिंग में पंत को तीन स्थान का फायदा हुआ है। कोहली ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था, लेकिन उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
ताजा रैंकिंग में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है। रोहित टॉप-10 से तो पहले ही बाहर थे और अब वह दो स्थान गंवाकर संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। फिलहाल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल भारत के सबसे अच्छी रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। यशस्वी अभी चौथे स्थान पर हैं।
नंबर एक पर बरकरार हैं रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। 917 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ रूट ने पहले स्थान पर काफी मजबूत बढ़त बना रखी है। दूसरे स्थान पर मौजूद केन विलियमसन के पास 821 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और फिलहाल विलियमसन टेस्ट खेल भी नहीं रहे हैं। ऐसे में रूट का पहले स्थान से हटना निकट भविष्य में संभव नहीं दिखता है।
ताजा रैंकिंग में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि टॉप-10 में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है। पाकिस्तान के टेस्ट में फिलहाल सबसे अच्छी रैंकिंग वाले बल्लेबाज आगा सलमान हैं, जो आठ स्थान की लंबी छलांग के बाद भी 14वें स्थान पर ही पहुंचे हैं।