IPL 2024 : रोहित शर्मा एक बार फिर प्लेइंग XI से बाहर, हार्दिक पांड्या ने लिया हैरान करने वाला फैसला

Neeraj
हार्दिक पांड्या के साथ रोहित शर्मा (photo: Espn)
हार्दिक पांड्या के साथ रोहित शर्मा (photo: Espn)

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आज 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा यह मुकाबला बारिश का खलल पड़ने की वजह से लगभग 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ। इसी वजह से दोनों टीमों को अब खेलने के लिए 16-16 ओवर मिलेंगे। मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट में एक बार फिर रोहित शर्मा को मुंबई की प्लेइंग XI से बाहर किया गया है। हिटमैन को इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में नजर आयेंगे। मौजूदा सीजन में दूसरी बार रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखेंगे।

हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को किया प्लेइंग XI से बाहर!

गौरतलब हो कि इससे पहले 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध हुए मुकाबले में भी रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। उस मैच में भी इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभाते हुए रोहित सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। हिटमैन ने मैच में 11 गेंदों में 12 रन बनाये थे और एमआई को 24 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब देखने वाली बात होगी कि आज के मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से कितने रन निकलते हैं।

IPL 2024 ने रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल के 17वें सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 30 की औसत और 152.78 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से एक शतक निकला है। रोहित मौजूदा सीजन में फैंस की उम्मीदों की मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा कहीं न कहीं उनकी टीम को भुगतना पड़ा है।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 12 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में नौवें पायदान पर काबिज है। अब मुंबई की कोशिश टूर्नामेंट के बाकी बचे अपने दो लीग मैचों को जीतकर बचाने की है। दूसरी तरफ, केकेआर की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान लगभग लगभग पक्का कर लिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now