Rohit Sharma will not open in day night test: शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान सबसे बड़ा सवाल यही था कि रोहित इस मैच में किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले हैं। वहां मौजूद पत्रकारों ने रोहित से यह सवाल पूछा भी जिसका जवाब रोहित ने शांति से दिया। रोहित ने यह कंफर्म किया कि शानदार लय दिखाने वाले केएल राहुल से ओपनिंग नहीं छीनी जाएगी। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि रोहित मध्यक्रम में ही खेलने वाले हैं।
केएल राहुल ओपनिंग के हकदार हैं- रोहित शर्मा
पर्थ टेस्ट में राहुल ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था और ओपनिंग साझेदारी के दम पर ही भारत ने टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई थी। रोहित के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही ओपनिंग स्पॉट को लेकर सवाल उठने लगे थे। राहुल के अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें ओपनिंग करते रहने का हकदार बनाया था और अब रोहित ने भी ये बात स्वीकार की है।
रोहित ने कहा, "केएल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, मैं अपने घर में बैठकर अपने नए जन्मे बच्चे को गोद में लेकर मैच देख रहा था। उन्होंने शानदार खेल दिखाया तो अभी बदलाव की जरूरत नहीं है। भविष्य में शायद चीजें अलग हों। विदेश में केएल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए फिलहाल तो वह इस पोजीशन के हकदार हैं।"
मेरे लिए यह निर्णय लेना आसान था- रोहित
पर्थ टेस्ट में राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने जो कमाल किया था उसके बाद रोहित को बड़ा निर्णय लेना ही था। उन्होंने कैनबेरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच में खुद मध्यक्रम में और राहुल को ओपनिंग बल्लेबाजी कराकर अपने पोजीशन में चेंज के संकेत दे दिए थे। एडिलेड में भी नेट्स पर रोहित ने स्पिनर्स के खिलाफ अधिक बल्लेबाजी की और इससे भी उनके मध्यक्रम में खेलने के संकेतों को बल मिला था।
रोहित ने कहा, "केएल और जायसवाल के बीच हुई साझेदारी ने ही संभवतः हमें टेस्ट जिताया था। मुझे इसमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं दिखती। मेरे लिए यह काफी आसान निर्णय था। टीम के लिए यह समझदारी वाली चीज थी।"