SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगे कई बड़े झटके, दो दिग्गज खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुए बाहर

New Zealand v Australia - ICC Cricket World Cup 2019
मिचेल स्टार्क भी चोट के चलते वनडे सीरीज खेलने नहीं जायेंगे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) इस महीने के अंत से दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs AUS) पर 3 टी20 और 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भाग लेने जा रही है लेकिन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले इस अहम दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को कई बड़े झटके लगे है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। एशेज 2023 के दौरान लगी कलाई के चोट के चलते स्मिथ इस दौरे पर नहीं जायेंगे लेकिन भारत में होने वाली वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए वह उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Ad

एशेज सीरीज के दौरान माशपेशियों के खिंचाव के चलते स्टार्क वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हो पायेंगे। इसलिए उनके स्थान पर युवा गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को को जगह मिली है। जॉनसन को केवल टी20 टीम में चुना गया लेकिन अब वह वनडे टीम के साथ स्टार्क के स्थान पर बने रहेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 और वनडे टीम के ऐलान किया था साथ ही स्टीव स्मिथ को टी20 फॉर्मेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में औपचारिक तौर पर नियुक्त किया था। लेकिन कलाई की चोट के चलते वह टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। टी20 सीरीज में स्टीव स्मिथ के स्थान पर एश्टन टर्नर का चुनाव हुआ है, तो वनडे में मार्नस लैबुशेन को चुना गया है।

स्मिथ और स्टार्क के बाहर होने को लेकर चयनसमिति के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि, 'एशेज सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हेवी वर्क लोड के चलते हम इन खिलाड़ियों को लेकर सावधानी बरतना चाहते हैं क्योंकि आगामी वर्ल्ड कप के लिए यह हमारे लिए जरुरी है। भारत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का फिट होना जरुरी है, ताकि वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच और अहम मुकाबलों के लिए यह खिलाड़ी फिट रह सके।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications