पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने बाबर आज़म और चेतेश्वर पुजारा की तुलना पर अपनी राय देते हुए इन दोनों की तुलना को गलत बताया और कहा है कि दोनों ही अलग तरह के बल्लेबाज हैं और दोनों खिलाड़ी विश्वस्तरीय हैं। सलमान बट अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस दौरान वह क्रिकेट के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते हुए दिखते हैं।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय बल्लेबाज जो WTC Final में शतक बना सकते हैं
अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शकों के साथ सवाल-जवाब के दौरान उनसे एक दर्शक ने यह पूछा कि बाबर आज़म और चेतेश्वर पुजारा के टॉप टीमों के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर कौन बेहतर बल्लेबाज है। इसके अलावा दर्शकों ने यह भी पूछा कि बाबर आज़म क्यों कमजोर टीमों के खिलाफ ही प्रदर्शन करते हैं। सलमान बट ने इसका जवाब देते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि (बाबर आजम मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं) एक बहुत ही गलत धारणा है, और यह एक भ्रांत धारणा है। बाबर ने हर जगह रन बनाए हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उनकी तुलना किसी और के साथ करनी चाहिए। बाबर आज़म और चेतेश्वर पुजारा दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं। बाबर एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और ऐसा ही दूसरा खिलाड़ी है।"
सलमान बट ने आगे इस बात का भी उल्लेख किया कि खिलाड़ी फैंस के द्वारा तुलना पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि बाबर आजम और चेतेश्वर पुजारा की तुलना करना समय की बर्बादी होगी।
भारत के युवा खिलाड़ियों की कामयाबी में राहुल द्रविड़ का अहम योगदान
इसके बाद एक फैन ने सलमान बट से पूछा कि ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज जैसे नए खिलाडियों की सफलता के पीछे क्या वजह थी। इस पर बट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा विश्व भारत के युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के राहुल द्रविड़ को श्रेय देता है।
"भारत के नए खिलाड़ी आजकल अच्छा कर रहे हैं। ज्यादातर खिलाड़ी अपना होमवर्क करते हैं और पूरी दुनिया राहुल द्रविड़ को उनकी सफलता का श्रेय देती है। टीम इंडिया में आने वाले नए लोगों की सफलता का अनुपात बेशक बेहतर हो गया है।"