शिखर धवन की बाँसुरी पर टीम इंडिया के सुपरस्टार सिंगर ने गाया 'ये शाम मस्तानी....'

Photo - Shikhar Dhawan Instagram
Photo - Shikhar Dhawan Instagram

श्रीलंका दौरे पर मौजूदा टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जोड़ी मैदान पर तो धमाल मचाती ही है लेकिन अब मैदान के बाहर भी धमाल करती हुई नजर आ रही है। शिखर धवन शौक के तौर पर बाँसुरी बजाते हुए कई बार नजर आयें हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये कई बार अपने इस शौक को दर्शकों के बीच जाहिर किया है लेकिन अब उनका साथ पृथ्वी शॉ ने दिया है। शिखर धवन ने इन्स्टाग्राम पर के वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनके साथ इस बार गायक पृथ्वी शॉ भी जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें - आंद्रे रसेल के सामने मिचेल स्टार्क ने की आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी, AUS ने दौरे पर जीता पहला मुकाबला

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने एक पुराने गाने पर अपना टैलेंट दिखाया है। शिखर धवन ने जहाँ बाँसुरी बजाई, तो पृथ्वी शॉ ने 'ये शाम मस्तानी' गाना गाया है। शिखर धवन ने गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि गुरूवार का गाना हमारे बीच गा रहें हैं, हमारे ख़ास और सुपरस्टार सिंगर पृथ्वी शॉ। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी शिखर धवन द्वारा अपलोड की गई यह वीडियो अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की और इस वीडियो के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का तालमेल न केवल मैदान पर दिखाई पड़ता है, जबकि इन दोनों की जोड़ी मैदान के बाहर भी मस्ती करती हुई नजर आती है।

श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है, तो पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में अपनी वापसी कर रहें हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें एक बार फिर टीम में मौका मिला है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ आगामी एकदिवसीय सीरीज में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों की जोड़ी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ी को हुआ कोरोना वायरस

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now