CWC 2023 : खराब फील्डिंग के लिए शिखर धवन ने पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल, ट्वीट करके लिए मजे 

Neeraj
Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Shikhar Dhawan Twitter Snapshots

खराब फील्डिंग की वजह से पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की हमेशा से किरकरी होती रही है। सोशल मीडिया पर भी आये दिन उनकी फील्डिंग के वीडियो सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। एक बार फिर अपने खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से पाक टीम की खिल्ली उड़ रही है। इस बार ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के खिलाफ खेले जा रहे हैं प्रैक्टिस मैच दो फील्डरों के आपस में खराब तालमेल की वजह से गेंद उनके बीच में से निकल जाती है।

भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस बार खराब फील्डिंग के लिए पाकिस्तानी टीम की फिरकी लेने का मौका नहीं छोड़ा।

दरअसल, गब्बर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए आते हैं। हालांकि, अंत में दोनों फील्डर एक-दूसरे का मुंह ताकते रह जाते हैं और गेंद दोनों के पैरों के बीच से निकल जाती है। इस तरह जहाँ दो रन होने चाहिए थे, वहां खराब तालमेल की वजह से ऑस्ट्रेलिया को बाउंड्री के जरिये चार रन मिले।

धवन ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

पाकिस्तान और फील्डिंग कभी ना खत्म होने वाली लव स्टोरी।

ऑस्ट्रलिया ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

दोंनो टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 351 रन बनाये। कंगारू टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाये।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े हथियार माने जा रहे हरिस राउफ ने अपने 9 ओवर के स्पेल में 97 रन लुटाए और एक विकेट झटका। वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 6 ओवर में 25 रन खर्च किए। मोहम्मद वसीम ने भी 8 ओवर में सिर्फ एक विकेट लेकर 63 रन दिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now