भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटिंग बोर्ड्स के बीच टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेज़बानी को लेकर चल रही टेंशन के बीच अगले कुछ हफ्ते काफी खास होने वाले हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्तों में एशिया कप की मेज़बानी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस बार होने वाले एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सुरक्षा कारणों की वजह से अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है। भारत की मांग है कि एशिया कप की आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाए, लेकिन पाकिस्तान इस बात पर राजी नहीं है।
एशिया कप को लेकर भारत-श्रीलंका में होगी चर्चा
पीटीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने टूर्नामेंट का आयोजन कराने के लिए एक हाईब्रिड मॉडल की पेशकश भी की है। वहीं, पीसीबी चीफ नज़म सेठी के पास इसका एक साधारण समाधान है कि, पाकिस्तान अपने एशिया कप मैचों को अपने घर पर खेलेगा और भारत अपने मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है।
हालांकि, मल्टी नेशन आईसीसी इवेंट का आयोजन कराने वाला पाकिस्तान का सपना टूटता हुआ नज़र आ रहा है, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी मेंबर्स - बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप के आयोजन की मांग की है।
इस मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी का अंतिम फैसला आना बाकी है, लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते इस मसले पर फैसला लिया जा सकता है। श्रीलंका क्रिकेट में एक बार फिर से चुने गए अध्यक्ष शम्मी सिल्वा आईपीएल का प्लेऑफ मैच देखने के लिए भारत आ सकते हैं, जहां एशिया कप के आयोजन पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।
बीते रविवार को श्रीलंका क्रिकेट के नए अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने रिपोर्टर को बताया कि, हमें भारत में होने वाले आईपीएल प्लेऑफ के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरे पर हम एशिया कप 2023 के बारे में चर्चा करेंगे। अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है, लेकिन मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 का भाग्य अगले हफ्ते तय किया जाएगा।' अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मीटिंग में क्या होता है और एशिया कप को लेकर क्या फैसले लिए जाते हैं।