Steve Smith score 100 in test after 535 days: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से चल रहे अपने शतकों के सूखे का अंत शानदार तरीके से किया है। भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्मिथ ने एक बेहतरीन शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। टेस्ट क्रिकेट में यह स्मिथ के बल्ले से 18 महीने बाद आया हुआ शतक है। उन्होंने अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक लगा दिया है। स्मिथ की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
535 दिन बाद स्टीव स्मिथ ने लगाया टेस्ट शतक
स्मिथ ने दूसरे सेशन में बहुत ही अधिक संभलकर बल्लेबाजी की थी और भारतीय गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया था। चायकाल होने तक स्मिथ 149 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद थे। हालांकि, तीसरे सेशन की शुरुआत में ही उन्होंने अपने गियर बदल लिए और मैदान पर आते ही भारतीय गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।
स्मिथ ने तीसरे सेशन में काफी तेज बल्लेबाजी की और केवल 36 गेंद में ही अपना स्कोर 65 से 100 के पार लेकर चले गए। 185 गेंद पर उन्होंने अपना यह शतक पूरा किया जो टेस्ट क्रिकेट में 535 दिन के लंबे इंतजार के बाद आया है। हालांकि, शतक पूरा करते ही वह जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए और 101 के स्कोर पर ही उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। स्मिथ ने अपनी पारी में कुल 12 चौके लगाए।
स्मिथ को करना पड़ा लंबा इंतजार
स्मिथ के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में इस शतक से पहले अंतिम जो शतक आया था वह पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। स्मिथ ने जून 2023 में दो टेस्ट शतक लगाए थे जिसमें से एक भारत और एक इंग्लैंड के खिलाफ आया था। इसके बाद से ही उनके बल्ले से टेस्ट में कोई शतक नहीं निकला और उनका इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा था।
इस पूरे 18 महीने की अवधि में स्मिथ केवल एक बार शतक के करीब पहुंचे थे और उस बार भी यही मैदान था। ब्रिस्बेन में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2024 में स्मिथ ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी।