इंग्लैंड की 'नई टीम' पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ली चुटकी, जेम्स एंडरसन से कहा - 'हम लुट गए'

Rahul
स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन को टैग करते हुए कहा कि हम लुट गए
स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन को टैग करते हुए कहा कि हम लुट गए

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए आज एक बुरी खबर सामने आई। खिलाड़ी और टीम मैनजमेंट को मिलकर 7 सदस्य कोरोना की चपेट में आये, जिसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी। इसके बाद पूरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आइसोलेट कर दिया गया और पाकिस्तान के खिलाफ दो दिन बाद शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज के लिए एक युवा टीम का चयन किया, जिसके कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम की घोषणा हुई है। इस दौरान इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने ट्विटर पर इस खबर पर चुटकी लेते हुए और जेम्स एंडरसन (James Anderson) को टैग करते हुए पूछा कि आपके पास अभी भी एकदिवसीय कैप है? जिसपर जेम्स एंडरसन ने भी मजेदार जवाब दिया।

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी और 4 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा पूछे गए इस सवाल पर जेम्स एंडरसन ने एक मजेदार GIF शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति फ़ोन कॉल का इंतज़ार कर रहा है। यानी जेम्स एंडरसन को ईसीबी के फ़ोन का इंतज़ार है कि उन्हें एकदिवसीय सीरीज के लिए कॉल आये। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसके बाद एक पुरानी फोटो भी अपलोड किया, जिसमें उनके साथ जेम्स एंडरसन भी मौजूद हैं और उन्होंने फिर से चुटकी लेते हुए सवाल किया कि क्या अभी भी यही इंग्लैंड की ड्रेस है?

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड ने 9 अनकैप्ड खिलाड़ियों का किया चयन, PAK के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुनी गई युवा टीम

स्टुअर्ट ब्रॉड यहीं नहीं रुके उन्होंने इस अहम खबर को मजाक में लेते हुए इस बार इन्स्टाग्राम पर कमेन्ट किये। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 18 खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें 9 नए चेहरे शामिल थे। इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले तो मजाकिया कमेन्ट किया और लिखा कि जो भी इंग्लैंड की डेब्यू और नई कैप खिलाड़ियों को थमाएगा वह बहुत व्यस्त रहने वाला है। इसके बाद उन्होंने जेम्स एंडरसन को टैग करते हुए कहा कि हम लुट गए हैं। मतलब टीम में चयन न होने पर उन्होंने जेम्स एंडरसन से कहा कि हमारा चयन नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment