Sanjay Manjrekar Staement on Ravindra Jadeja: 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का बिगुल बजेगा, जिसके पहले मैच में यूएसए और कनाडा आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले आज भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी वार्म-अप मैच खेला जा रहा है। न्यूयॉर्क में हो रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर एक बार फिर रविंद्र जडेजा के ऊपर टिप्पणी करने के बाद चर्चा में आ गए।
जडेजा की बल्लेबाजी पर बोलने से पहले मांजरेकर की बोलती हुई बंद
दरअसल, रविंद्र जडेजा 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे। आखिरी गेंद पर जडेजा ने गेंद को हिट करने की कोशिश की। हालाँकि, वो चूक गए और विकेटकीपर लिटन दास ने गेंद को पकड़कर गिल्लियां बिखेर दीं और स्टंप की अपील की।
हालाँकि, दौरान जडेजा का बायां पैर लाइन के ऊपर था, लेकिन क्रीज के अंदर कोई हिस्सा नहीं था और वह आउट लग रहे थे। लेकिन कैमरे के सही एंगल मौजूद ना होने की वजह से जडेजा को इसका फ़ायदा मिला और वो आउट होने से बच गए।
इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'रविंद्र जडेजा पूरी तरह से आउट हैं, लेकिन जब उनकी बात चल रही होती है तो मुझे अपनी बोलती बंद करनी चाहिए।'
गौरतलब हो कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर ने जडेजा को लेकर कहा था कि वो पूर्ण खिलाड़ी नहीं हैं। जडेजा ने पलटवार करते हुए मांजरेकर को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद जडेजा ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध दिल जीतने वाली पारी खेली थी, जिसकी तारीफ मांजरेकर ने भी की थी। यह वाकया उस समय काफी चर्चा में रहा था। जडेजा ने अपनी पारी में 6 गेंद में नाबाद 4 रन बनाये।
बांग्लादेश को मिला जीत के लिए 183 रन का टारगेट
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/5 का स्कोर खड़ा किया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान ऋषभ पंत का रहा। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 32 गेंद में 53 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।