India vs Bangladesh, Warm-up Match Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत में कुछ घंटे बाकी रह गए है। भारतीय टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे वार्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए ऋषभ पंत ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया तो उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 40 रन की बेहतरीन पारी खेली।
टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी। विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस मैच में उतरेंगे। हालांकि रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को मौका दिया और यशस्वी जायसवाल को बेंच बैठाने का फैसला किया। संजू इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े कप्तान रोहित ने 23 रन बनाये, जबकि ऋषभ पंत ने 53 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। 53 रन की पारी खेल ऋषभ पंत रिटायर आउट हुए।
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और शिवम दुबे ने 14 रन का योगदान दिया लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद पर 40 रन बनाये, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। रविन्द्र जडेजा भी अंत में जूझते नजर आये। उन्होंने 6 गेंद पर केवल 4 रन बनाये। बांग्लादेश के लिए 8 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम को 1-1 विकेट मिला।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ट्रैवलिंग रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शन्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकिर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिषद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब
ट्रैवलिंग रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद