USA vs PAK: ‘कोई नहीं जानता...’, अमेरिका की परिस्थिति पर बाबर आजम ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा

England & Pakistan Net Sessions - ICC Men
अमेरिका की परिस्थिति पर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

Babar Azam on T20 WC 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है। पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका का यह मुकाबला 6 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम जमकर तैयारियां कर रही है। हालांकि इन तैयारियों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई अमेरिका की परिस्थिति को नहीं जानता है।

Ad

बाबर आजम ने दिया चौंकाने वाला बयान

अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि, ‘अमेरिकी टीम के खिलाड़ी यहां के परिस्थिति को अच्छी तरह से जानते हैं। उनके खिलाड़ी अपना सभी क्रिकेट यहां के मैदान पर खेलते हैं। हम उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे जो हमने पहले कभी की थी और हमारे सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। हम अपनी ताकत अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर भरोसा करते हैं और मुझे टीम पर पूरा भरोसा है कि हमें अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।’

Ad

बाबर आजम ने अमेरिकी धरती पर अब तक हुए मुकाबले को लेकर कहा कि ‘हमने अब तक जो क्रिकेट देखा है उसमें बहुत ज्यादा छक्के और चौके नहीं लगे हैं। टीम 100 रन के अंदर आउट हो जा रही है और किसी को भी परिस्थिति के बारे में पता नहीं है। हालांकि हम आंकड़ें को देख सकते हैं और जान सकते हैं क्या उम्मीद करनी है। ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर आंकड़ें पर निर्भर रहना पड़ता है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी आगे बढ़ें खेल परिस्थिति चाहे जैसी भी हो।’

पाकिस्तान टीम से इमाद वसीम, शादाब खान जैसे खिलाड़ी अमेरिका में खेल चुके हैं। इस पर बाबर आजम ने कहा कि ‘इमाद वसीम, हारिस राउफ और शादाब खान को यहां कि परिस्थितियों का थोड़ा अंदाजा है। उन्हें कुछ अंदाजा है क्योंकि उन्होंने यहां क्रिकेट खेला है। इससे हमें काफी मदद मिलेगी और हम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने प्लान, ताकत और मानसिकता को ध्यान में रखते हुए मैदान पर उतरेंगे। उम्मीद है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।’ बाबर आजम की बातों से साफ है कि पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications