5 Lowest Target Defend in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट में अब तक कई लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई है। बात भारत-पाकिस्तान मुकाबले की करें या दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के मुकाबले की। इन मुकाबलों में टीम ने अपने छोटे लक्ष्य का सफलता पूर्वक बचाव भी किया है। ऐसे में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास उन 5 टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने छोटे लक्ष्य का बचाव किया है।
T20 वर्ल्ड कप में छोटे लक्ष्य का बचाव करने वाली 5 टीमें
5. न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2016
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था। मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन कीवी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और भारतीय टीम को महज 79 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 47 रन से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
4. अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 2016
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला नागपुर में खेला गया था। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 123 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की मजबूत बल्लेबाजी के सामने यह लक्ष्य काफी छोटा माना जा रहा था। लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को खूब परेशान किया और उन्हें 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन पर रोक दिया। मुकाबले को अफगानिस्तान ने 6 रन से अपने नाम किया था।
3. भारत बनाम पाकिस्तान, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन बना सकी थी। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 120 रन बनाने थे। हालांकि पाक बल्लेबाज इस मामूली लक्ष्य को भी छू नहीं सके और भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाए और मुकाबला 6 रन से गंवा दिया।
2. श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, 2014
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2014 में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ का जादू देखने को मिला था। मुकाबले में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 119 रनों पर आलआउट हो गई थी। वहीं 120 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम रंगना हेराथ के फिरकी में फंसकर सिर्फ 60 रनों पर सिमट गई हेराथ ने मुकाबले में 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
1. दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने सबसे कम लक्ष्य का बचाव किया। मुकाबले में अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी थी। मैच देख बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई।