केकेआर का बल्लेबाज कोरोना संक्रमित, DRS में किया गया बदलाव, यो-यो टेस्ट पर उठाए गए सवाल

नाथन लायन ने किया कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ का समर्थन

नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में स्टीव स्मिथ का समर्थन किया है। लायन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि स्मिथ ने नेतृत्व करने की इच्छा एक बार फिर से जताई है।

तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीती

न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम टी20 में न्यूजीलैंड को हराते हुए क्लीन स्वीप कर दिया है। बारिश के कारण मुकाबले को 10-10 ओवर का ही कराया गया था।

'हमारे जमाने में यो-यो टेस्ट होता तो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली पास नहीं कर पाते'

वीरेंदर सहवाग ने यो-यो टेस्ट को लेकर नाखुशी जताई है। सहवाग ने कहा कि किसी खिलाड़ी में अगल कौशल है तो उसे देखकर ही टीम में शामिल करना चाहिए। सहवाग ने कहा कि हमारे जमाने में यह टेस्ट होता तो सचिन-गांगुली पास नहीं होते।

कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज को हुआ कोरोना

केकेआर के स्टार खिलाड़ी नितीश राणा को कोरोना हुआ है। उनके बारे में केकेआर ने रक बयान जारी किया। हालांकि उनकी रिपोर्ट फिर से नेगेटिव आई है लेकिन वह आइसोलेशन में हे हैं।

DRS में बदलाव सहित आईसीसी ने बनाए 3 नए नियम

आईसीसी ने डीआरएस में कुछ बदलाव किये हैं। हालांकि अम्पायर्स कॉल को बरकरार रखा गया है लेकिन तीन नियमों को आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने हरी झंडी दी है।

आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स टीम से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंचे

आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स टीम से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुँच गए हैं। फिलहाल वह सात दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए जाएँगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment