KKR को IPL 2024 का चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी की बड़ी भविष्यवाणी, T20 World Cup की टॉप 4 टीम का किया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को होगा (photo: BCCI and ICC)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को होगा (photo: BCCI and ICC)

Varun Chakravarthy T20 World Cup Prediction for Semifinalist: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है और अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। फैंस के साथ-साथ क्रिकेटरों ने भी टूर्नामेंट की टॉप 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का ख़िताब जिताने में अपनी भूमिका अदा करने वाले स्टार स्पिनर वरुण चक्रवती का नाम भी शामिल हो गया है।

वरुण चक्रवती ने बताए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी टॉप 4 टीम के नाम

टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में 20 टीम ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल हैं। हालाँकि, आखिरी में कोई एक ही टीम चैंपियन बनेगी। इस बीच केकेआर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण चक्रवती का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उनसे मेगा इवेंट की टॉप 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी करने को लेकर सवाल किया गया।

इसका जवाब देते हुए उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड का नाम लिया, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है। वहीं, फिल साल्ट को वरुण ने टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दीं, जो आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत को चौथी टीम के रूप में चुना।

गौरतलब हो कि इन दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ किया है। वहीं, इंग्लैंड 4 जून को अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के विरुद्ध खेलेगी, जबकि 5 जून को टीम इंडिया (बनाम आयरलैंड) और ऑस्ट्रेलिया (बनाम ओमान) अपना-अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी।

IPL 2024 में वरुण चक्रवती ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन

वरुण चक्रवती आखिरी बार आईपीएल 2024 में एक्शन में दिखे थे, जिसमें उनक प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। लेग स्पिनर ने 15 मैचों में 19.14 की औसत से 21 विकेट हासिल किये थे, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.04 का रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

चक्रवती ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालाँकि, इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने को लेकर बीसीसीआई ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। टीम मैनेजमेंट ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर्स को स्क्वाड में जगह दी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications