'वॉर्नर को हमारा पूरा समर्थन है', ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने लीडरशिप बैन पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
Australia v West Indies - Second Test: Day 4
Australia v West Indies - Second Test

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट (AUS vs WI) के चौथे दिन वेस्टइंडीज (West Indies) को 419 रनों से बुरी तरह हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। चौथी पारी में 497 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई। स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी जीत मिली है लेकिन इस जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) के ऊपर लगे लीडरशिप के बैन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। है स्टीव स्मिथ का मानना है कि डेविड वॉर्नर के ऊपर लगा बैन मौलिक रूप से गलत है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एडिलेड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर एक बयान सोशल मीडिया के जरिये साझा किया था। जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लागू की गई प्रक्रिया से हट जाएंगे क्योंकि उन्होंने वार्नर को प्रतिबंध की अपील करने की अनुमति देने के लिए अपने आचार संहिता को फिर से लिखा था। वॉर्नर के बैन को लेकर कप्तान स्मिथ ने कहा कि, 'मेरे विचार से, कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध मौलिक रूप से गलत है। जैसे मैंने टीम के लिए अपना योगदान दिया है वैसे ही डेविड ने भी दिया है। हमारे लिए वह टीम के एक बड़े खिलाड़ी हैं। मैदान के बाहर या अन्दर वह टीम के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं।'

स्टीव स्मिथ ने इस सन्दर्भ में अपनी बात जारी रखी और कहा कि, 'यह समय डेविड वॉर्नर के लिए कठिन रहा है। डेविड वॉर्नर का कहना है कि उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है और सब कुछ पीछे छोड़ दिया हैे और साथ ही आगे बढ़ गया हूँ। उन्हें हमारा पूरा समर्थन मिला हुआ है। उम्मीद है कि वह बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment