Babar Azam scolds fans in England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय टी20 वर्ल्ड कप के पहले इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। सीरीज में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। जिसमें पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था जबकि दूसरा मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा था। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला पाकिस्तान के लिए काफी अहम है। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाबर आजम फैंस से उलझते हुए नजर आ रहे हैं।
बाबर आजम फैंस से हुए नाराज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाबर आजम कार्डिफ की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। यहां वह किसी से बात कर रहे होते हैं लेकिन उस दौरान फैंस उन्हें घेर लेते हैं। बाबर इसी से गुस्सा हो जाते हैं। बाबर ने फिर गुस्से से फैंस को कहा कि ‘2 मिनट दोगे यार दो मिनट दोगे।’ बाबर आजम के ऐसा कहते ही फैंस उनसे थोड़ी दूरी बनाते हैं लेकिन बाबर का गुस्सा शांत नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे ऊपर नहीं चढ़ो बात कर रहा हूं वीडियो बनाए जा रहे हो।’ फैंस पर बाबर आजम की नाराजगी और गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि बाबर आजम वर्तमान समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उनके बल्लेबाजी के फैंस पूरी दुनिया में भरे हुए हैं। बाबर आजम की कप्तानी में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में बाबर आजम को दोबारा टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान बनाया है।
बाबर आजम से पहले टीम की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में थी। हालांकि शाहीन सिर्फ न्यूजीलैंड के दौरे पर हुई टी20 सीरीज के दौरान ही कप्तान रहे। इस दौरे पर पाकिस्तान को मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और पीसीबी ने दोबारा बाबर के हाथों में कमान सौंप दी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम आगामी वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है।