टॉम बैंटन ने निकोलस पूरन की धुआंधार बैटिंग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी निकोलस पूरन की काफी तारीफ की है। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) जिस तरह से गेंदों पर प्रहार करते हैं उससे टॉम बैंटन काफी प्रभावित हैं। उन्होंने बॉल स्ट्राइक करने के मामले में निकोलस पूरन को वर्ल्ड में सबसे बेस्ट बताया है।

अबुधाबी टी10 लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में निकोलस पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों पर 89 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 लंबे-लंबे छक्के लगाए थे। निकोलस पूरन की इस धुआंधार पारी को लेकर कलंदर्स के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो औरों से काफी बेहतर हैं। बैंटन ने कहा,

वो एक अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। जो भी उन्हें गेंदबाजी करता है उसे मुश्किलें आती हैं। मेरे हिसाब से छक्के मारने के मामले में वो वर्ल्ड में इस वक्त बेस्ट हैं। हमारे बीच एक बार फिर से कुछ दिनों में मुकाबला होगा (अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं) और तब मैं उनसे बात करने की कोशिश करुंगा फिर देखता हूं कि वो क्या करते हैं। मेरे हिसाब से वो ज्यादा कुछ अलग नहीं करते हैं बस वो और खिलाड़ियों से काफी ज्यादा बेहतर हैं।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है

निकोलस पूरन के बैट स्विंग से प्रभावित हुए टॉम बैंटन

टॉम बैंटन ने कहा कि उन्होंने निकोलस पूरन की बैटिंग का वीडियो देखा था और वो उनके बैट स्विंग और ट्रिगर मोमेंट से काफी प्रभावित हैं। बैंटन ने कहा,

मैंने उनके कुछ वीडियोज देखे थे और कल उनको बैटिंग करते हुए भी देखा। उनका ट्रिगर मोमेंट काफी सिंपल है लेकिन बैट स्विंग जबरदस्त है। वो चीजों को मुश्किल नहीं बनाते हैं। उनके पास काफी कॉन्फिडेंस है और उन्हें खुद पर काफी भरोसा रहता है।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन पर इंग्लैंड सीरीज के दौरान सबकी निगाहें होंगी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment