Noman Ali takes hat-trick: पाकिस्तान अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच मुल्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जबरदस्त तरीके से अपने नाम किया था और अब दूसरे मैच के पहले सत्र में ही अपना शिकंजा कस लिया है। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही गलत साबित हुआ और फिर नोमान अली ने कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी। नोमान ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को एक के बाद एक चलता किया और हैट्रिक ली। इस तरह वह पाकिस्तान के 72 साल के टेस्ट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।
नोमान अली ने बदला पाकिस्तान का टेस्ट इतिहास
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान ने अपने घर पर स्पिनरों की मददगार पिच टेस्ट में इस्तेमाल की हैं और इनका फायदा भी उन्हें मिल रहा है। इन पिचों पर पाकिस्तानी स्पिनर कहर बरपा रहे हैं और ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के खिलाफ भी देखने को मिल रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी 37/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी और तभी पारी का 12वां ओवर नोमान अली करने आए। उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स (1) को बाबर आजम के हाथों कैच करवाया। इसके बाद अगली गेंद पर तेविन इमलाच (0) को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और एलबीडबल्यू आउट किया। वहीं तीसरी गेंद पर केविन सिंक्लेयर (0) को अपना शिकार बनाकर नोमान ने हैट्रिक पूरी की।
नोमान अली ने दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह
पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट अक्टूबर, 1952 में खेला था और तब से लेकर अभी तक किसी भी स्पिनर ने टेस्ट में हैट्रिक नहीं ली थी लेकिन अब नोमान अली ने यह सूखा खत्म कर दिया है। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज भी बन गए हैं। पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा अभी तक वसीम अकरम, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद शमी और नसीम शाह ने किया था। अब नोमान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अकरम दो बार हैट्रिक ले चुके हैं।