NZ vs PAK मैच के दौरान अचानक फ्लडलाइट हुई बंद, मैदान में छाया पूरी तरह से अंधेरा; देखें वीडियो

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान तीसरे वनडे के दौरान स्टेडियम पर लाइट बंद हुई (Image Credits: X/@ Hemendra Meena/ getty)
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान तीसरे वनडे के दौरान स्टेडियम पर लाइट बंद हुई (Image Credits: X/@ Hemendra Meena/ getty)

Pakistan and New Zealand players stranded in dark: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच शनिवार को बे-ओवल में सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने तीन वनडे मुकाबलों में लगातार जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम को तीसरे मैच के दौरान एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान फ्लडलाइट बंद होने के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान पर अंधेरे में फंस गए। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान इस स्थिति को देखकर हैरान रह और हर तरफ अंधेरा छा गया। जब फ्लडलाइट बंद हुई, तो पाकिस्तान ती टीम 265 रनों का पीछा करते हुए 39वां ओवर खेल रही थी।

Ad

मैच के 39वें ओवर में मैदान में छाया अंधेरा

न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी 39वें ओवर की चौथी गेंद डालने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से सामने तैयब ताहिर डफी की गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। डफी जैसे ही गेंद डालने ही वाले थे कि मैदान पर अंधेरा छा गया। अगर अंधेरे में डफी की गेंद किसी भी बल्लेबाज या फील्डर को लगती तो वह बुरी तरह से चोटिल हो सकते थे। हालांकि अंधेरे के कारण इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि डफी ने गेंद फेंकी या नहीं। इस घटना के कारण मैच में थोड़ा ब्रेक भी आया।

Ad

इमाम-उल-हक हुए रिटायर्ड हर्ट

इससे पहले मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम-उल-हक के साथ हादसा हुआ था। इमाम-उल-हक के चेहरे पर गेंद लगने से बीच मैदान ही जमीन पर लेट गए। उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर ले जाया गया और वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए उस्मान खान को शामिल किया गया। एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को तीसरे मैच में न्यूजीलैंड 43 रनों से हारकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की।

यह पाकिस्तान की लगातार वनडे क्रिकेट में सातवीं हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी। मैच में हार के पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही पूर्व खिलाड़ियों ने भी एक बार फिर टीम पर सवाल खड़े किए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications