4 Big Record Pakistan 3rd T20I Against New Zealand: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कहर बरपाया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन नवाज ने बल्ले से आग उगलते हुए 45 गेंदों में 233.33 के स्ट्राइक रेट से 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से पाकिस्तान ने 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
इस मैच में पाकिस्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। ऐसे ही 4 रिकॉर्ड का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
4. 10 ओवर में टी20I का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
पाकिस्तान ने चेज करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बोर्ड पर लगाए, जो टी20 में 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यह हाल के दिनों में टी20 में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का मास्टर क्लास शो था।
3. घर से बाहर चेज करते हुए टी20I में सबसे बड़ा स्कोर
विदेशी जमीन पर चेज करते हुए यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने 9 विकेट और 4 ओवर बाकी रहते हुए 207 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 203 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में 9 विकेट हाथ में रहते हुए 205 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।
2. चेज में टी20I की दूसरी सबसे बड़ी जीत
पाकिस्तान ने 205 रन का स्कोर चेज किया। यह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की चेज करते हुए रन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले पाकिस्तान को कराची में वेस्टइंडीज ने 2021 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का टारगेट दिया था। जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 208 रन पर 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया था।
1. पाकिस्तानी बल्लेबाज का टी20I में सबसे तेज शतक
22 साल के बल्लेबाज हसन नवाज ने पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा है। उन्होंने नाबाद रहकर 45 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। उन्होंने केवल 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और बाबर आजम का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाबर आजम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक जड़ा था।