Pakistan vs Ireland : पाकिस्तान टीम को आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उनकी इस हार से हर कोई स्तब्ध रह गया था। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी और उनके ऊपर सवाल उठाए थे। वहीं अब दूसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक इस दूसरे मुकाबले के लिए टीम में कई बदलाव हो सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड में है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला डब्लिन में खेला गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में ही सिर्फ 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।
इस हार की वजह से दूसरे टी20 मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम में तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान में छपी खबर के मुताबिक शादाब खान को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह पर अबरार अहमद को खिलाया जाएगा। शादाब पहले मैच में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे और अपने 4 ओवरों के स्पेल में 54 रन दे दिए थे। इसी वजह से उनको ड्रॉप किया जाएगा। वहीं दूसरा बड़ा बदलाव आजम खान के रूप में हो सकता है जो पहले मुकाबले में खाता तक नहीं खोल पाए थे। उनकी जगह पर आगा सलमान आ सकते हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले आजमाने के लिए टीम में रखा गया है।
मोहम्मद आमिर की होगी टीम में वापसी - रिपोर्ट
तीसरा बड़ा बदलाव तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हो सकता है। अब्बास अफरीदी को ड्रॉप किया जा सकता है। उन्होंने पहले मैच में 3.5 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए थे। हालांकि अब मोहम्मद आमिर आयरलैंड पहुंच चुके हैं और इसी वजह से अफरीदी को ड्रॉप करके मोहम्मद आमिर को खिलाया जा सकता है। मोहम्मद आमिर वीजा नहीं मिलने की वजह से तय समय पर नहीं पहुंच पाए थे। वो शुक्रवार को आयरलैंड पहुंचे और इसी वजह से पहले टी20 में हिस्सा नहीं ले सके थे लेकिन अब उनके दूसरे टी20 मुकाबले में खेलने की पूरी उम्मीद है।