Pakistan playing 11 for 3rd test against England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। इंग्लैंड ने सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की थी और मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को धूल चटाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे लेकिन कहानी दूसरे टेस्ट में बदल गई। शान मसूद की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसा लिया और मेहमान टीम को एक करारी हार झेलनी पड़ी। अब सीरीज निर्णायक मुकाबले तक पहुंच गई है, जो रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाना है। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान का प्रयास सीरीज जीतने का होगा और इसके लिए प्लेइंग 11 की भी घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान ने उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जिन्होंने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने में अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में नहीं किया बदलाव
तीसरे और निर्णायक मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। उम्मीद भी कुछ ऐसी ही जताई जा रही थी कि टीम विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं छेड़ना चाहेगी। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में कामरान गुलाम को बाबर आजम की नंबर 4 की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने उन पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली, जिन्होंने डेब्यू पर टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया। इस तरह कामरान ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया।
इसके अलावा पाकिस्तान ने गेंदबाजी में तीन स्पिनर्स का दांव खेला था, जिसे साजिद खान और नोमान अली की जोड़ी ने पूरी तरह सही साबित किया। साजिद के नाम मैच में 9 विकेट रहे, जबकि नोमान ने 11 विकेट झटके। इस जोड़ी ने दोनों ही पारियों में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को आउट किया और कुछ ऐसी ही उम्मीद पाकिस्तान को इनसे रावलपिंडी में होगी। इनका साथ देने के लिए तीसरे स्पिनर के रूप में जाहिद महमूद मौजूद रहेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद