Pakistan is not willing to share points with India: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का चौथा मुकाबला 20 जुलाई को एजबेस्टन में भारत को और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच का बहिष्कार किए जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट बांट दिया गया है। अब पाकिस्तान चैंपियंस का कहना है कि वो भारत चैंपियंस के साथ पॉइंट शेयर नहीं करेगा। पाकिस्तान का मानना है कि भारत इस मुकाबले से पीछे हटा है। ताजा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो तीन पॉइंट के साथ पाकिस्तान पहले स्थान पर है वहीं भारत चौथे संतान पर बना हुआ है।भारतीय खिलाड़ियों ने किया था बहिष्कार22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए भारत के कई खिलाड़ियों ने इस मैच का बहिष्कार किया था। ऐसे में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने इस मैच को रद्द करना ठीक समझा। WCL सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान चैंपियंस टीम अपने राइवल भारत चैंपियंस के साथ पॉइंट शेयर करने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि मैच भारत की टीम के पीछे हटने के कारण रद्द किया गया न कि उनके। इस पूरे घटनाक्रम पर बात करते हुए, WCL सूत्रों ने ANI को बताया, WCL ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि वे, आयोजक के रूप में वह इस मैच का आयोजन नहीं कर सके। भारत चैंपियंस टीम की इसमें कोई गलती नहीं है। पाकिस्तान चैंपियंस टीम पॉइंट शेयर करने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि भारत ने मैच से पीछे हटने का फैसला किया, न कि उन्होंने।पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पाकिस्तानबता दें कि पाकिस्तान ने WCL 2025 में अपने अभियान का आगाज इंग्लैंड के ख़िलाफ़ किया था। यह मुकाबला बेहद क़रीब रहा था जिसमें पाकिस्तान को 5 रन से जीत मिली थी। टीम को दूसरा मैच भारत के ख़िलाफ़ खेलना था जो रद्द हो गया। बता दें कि WCL में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत अपना पहला मैच खेलता। मैच कैंसल होने के चलते टीम के काते में फ़िलहाल एक ही पॉइंट है। WCL में भारत चैंपियंस की कमान युवराज सिंह के हाथ में है। इस लीग में शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैन, इरफ़ान पठान जैसे दिग्गज भी हिस्सा ले रहे हैं।