पाकिस्तान के Champions Trophy विजेता कप्तान के प्लेइंग करियर पर लगा फुल स्टॉप! अब संभालेंगे नई जिम्मेदारी

New Zealand v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
सरफराज अहमद को लेकर आया बड़ा अपडेट

Sarfaraz Ahmed Career: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। टीम पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2017 में सरफराज अहमद की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसके बाद सरफराज अहमद को पाकिस्तान टीम में बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती थी।

Ad

37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज ने टीम को विजेता बनाने में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया था, लेकिन टूर्नामेंट के बाद से सरफराज का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस बीच अब 37 साल की उम्र में सरफराज अहमद की पाकिस्तान टीम में वापसी लगभग नामुमकिन है। अब सरफराज ने आने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी ली है।

सरफराज अहमद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पीएसएल के आने वाले सीजन 2025 के लिए सरफराज को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए टीम का निदेशक नियुक्त किया गया है। हालांकि 2016 में लीग के पहले सीजन में सरफराज क्वेटा टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम की कमान संभालते हुए फ्रेंचाइजी के लिए अहम रोल निभाया है। 2024 में बढ़ती उम्र के चलते खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे में 2025 सीजन के लिए वह नीलामी में अनसोल्ड रहे। अब पीएसएल टीम में क्वेटा के लिए निदेशक की भूमिका निभाने के चलते वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं। इसके बाद वह मैनेजमेंट की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का सफर बेहद शर्मनाक रहा। डिंफेडिंग चैंपियंन होने के नाते पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी थी। सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले और फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर विजेता बनकर उभरी। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट की काफी थू-थू हो रही है। दरअसल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में होस्ट होने के कारण पीसीबी की ओर से कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इस कारण पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बोर्ड पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इसके जवाब में अब पीसीबी ने आईसीसी पर ही इसका दोष लगा दिया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम के क्रिकेट का स्तर दिन व दिन बदतर होता जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications