Pakistan penalised for slow over rate Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी करते हुए काफी समय खर्च किया था। तय समय में एक ओवर पीछे रहने के कारण पाकिस्तान को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। इसके चलते उनके ऊपर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों के ऊपर लगा है। ICC के नियमों के मुताबिक तय समय पर टीम जितने ओवर पीछे रहती है, प्रति ओवर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए इस मैच में अपने 50 में से 30 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए थे। संभवतः उनके तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है। पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाने दिए थे। इसके बाद स्कोर का पीछा करते हुए काफी धीमी बल्लेबाजी के चलते उन्हें 60 रन से मुकाबला हारना पड़ा था। पाकिस्तान ने पावरप्ले के 10 ओवर में केवल 22 रन ही बनाए थे। बाबर आजम ने अर्धशतक तो लगाया, लेकिन उन्होंने हद से ज्यादा धीमी बल्लेबाजी की।
लगातार बढ़ रही हैं पाकिस्तान की मुश्किलें
1996 के बाद पहली बार कोई आईसीसी इवेंट होस्ट कर रही पाकिस्तान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। पहले मैच में हार और स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माने के साथ ही फखर जमान के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने को लेकर भी टीम मुश्किल में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की दूसरी गेंद पर ही जमान को फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। बाउंड्री बचाने के चक्कर में वह चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें दो घंटे से अधिक समय मैदान से बाहर बिताना पड़ा था।
इसके बाद उन्होंने फील्डिंग की थी, लेकिन पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने नहीं उतरे थे। चार नंबर पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन अधिकतर समय वह संघर्ष करते ही दिखे। इसके बाद अब उनके पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर ऑफिशियल हो चुकी है। 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान ने जमान की जगह इमाम उल हक को अपनी टीम में शामिल किया है।